जीत जाओ
कुछ शब्द सुन कर , अपने अनुसार पूर्ण ,
वाक्य बना लेती है ये दुनिया ,
कैसी - कैसी कहानी बना लेती है ये दुनिया ?
अगर तुम्हें वह कहानी , अच्छी ना लगे तो ,
बदला ना लो दोस्तों ,बदल डालो ये दुनिया ||
बदलाव आएगा गर इस दुनिया में ,
खिलेंगे फूल गर इस दुनिया में ,
मुस्कानें खिलेंगी इस दुनिया में ,
सभी को पसंद आएगी तब दुनिया ||
सभी की अपनी सोच होती है ,
सभी की अपनी राह होती है ,
बदलाव लाकर सजा डालो ये दुनिया ,
सभी की मंजिल बन जाएगी ये दुनिया ,
और दोस्तों ऐसे ही , जीत जाओ ये दुनिया ||
No comments:
Post a Comment