Thursday, November 28, 2024

CHAAR DIN ( JIVAN )

 

                                    चार दिन 


जिंदगी के चार दिन हैं दोस्तों ,

हो सकता है दो दिन ,आपके हक़ के हों ,

और बाकि दो दिन ,आपके हक़ के ना हों दोस्तों || 


अपने हक़ के दिनों में ,घमंड ना करना ,

किसी परेशान की ,परेशानी बाँट लेना ,

उसके साथ डट कर ,खड़े रहना दोस्तों || 


बाकि दो दिनों में ,उदास मत होना ,

सब्र करना और ,मुस्कुराहट खिलाए रखना ,

हो सकता है कोई ना कोई , आपके साथ खड़ा हो जाए || 


उदासी में कोई साथ नहीं देता ,

मगर मुस्कुराहट में ,भागीदार सभी बनते हैं ,

यही सोच कर ,हमेशा मुस्कुराते रहिए ,

और जीवन में ,फूलों का बगीचा खिलाए रखिए || 


No comments:

Post a Comment