Saturday, November 30, 2024

RUPAHLAA SANSAAR ( CHANDRAMAA )

 

                      रुपहला  संसार 


आना रे तू चंदा ,आज घर में हमारे ,

मिल के बातें करेंगे ,हम संग तुम्हारे ,

बातें बहुत सी ,हुईं हैं इकट्ठी ,

मिलोगे जब तो ,करेंगे संग तुम्हारे || 


छन - छन छनकती ,तेरी चंदनिया ,

छनकती - छनकती आएगी ,वो खिड़की से अंदर ,

रुपहला कर देगी ,संसार वो हमारा || 


कल जब दुनिया देखेगी ,रुपहला संसार मेरा ,

हैरानी दिख जाएगी ,तब आँखों में सबकी ,

तू भी बता क्या ?सुंदर लगेगा संसार मेरा ,

हम दोनों का रुपहला ,रुपहला संसार हमारा || 


No comments:

Post a Comment