प्यार में
छोटी सी जिंदगी है ,खुश हो के बिता लो ,
जितने भी हो सकें ,तुम दोस्त बना लो ,
जीवन में अपने तुम ,प्रसन्नता को पा लो ||
ढूँढो ना प्रसन्नता को तुम ,बाहर कहीं जाकर ,
नहीं मिलती है वह ,किसी भी दुकान पर ,
उसे तो दोस्तों तुम ,अंदर ही अपने पा लो ||
वह तो छिपी है ,तुम्हारे ही विचारों में ,
वह तो छिपी है ,तुम्हारे ही संगीत में ,
उसी संगीत को तुम ,अपने शब्दों में गा लो ||
गाओगे जब गीत तुम अपने ,
तो प्यार के नशे ,में ही डूब जाओगे ,
तो चलो जल्दी जीवन को ,तुम प्यार में डुबा लो ||
No comments:
Post a Comment