Tuesday, November 26, 2024

PARISTHITI ( KSHANIKAA )

 

                         परिस्थिति 


रंग जिंदगी के बहुत हैं  दोस्तों ,

कुछ लोग बहुत कुछ हार जाते हैं ,

तो वहीं कुछ लोग ,बहुत कुछ पा लेते हैं ,

यदि हो सके तो ,उनके अनुभवों से ,

कुछ सीख लो ,और उनकी सलाह पर अमल करो || 


बहुत कुछ पाकर ,तो लोग मुस्कुराते हैं ,

मगर हिम्मती व्यक्ति ,बहुत कुछ खोकर भी ,

मुस्कुरा सकता है ,उससे ,उसकी हिम्मत ,

से तुम भी सीख लो || 


हर परिस्थिति में शांत बने रहो ,

हार और जीत तो चलती रहती है ,

कठिन परिस्थितियों में ,दिल और दिमाग ,

को शांत बनाए रखो ,वक्त हमेशा चलता रहता है ,

कठिन परिस्थिति का समय भी बीत जाएगा ,

और मुस्कुराहटें लौट आएँगी ,

विश्वास करो ,मुस्कुराहटें जरूर लौटेंगी || 


No comments:

Post a Comment