ज़मीदोज़
क्रोध के वक़्त थोड़ा रुक जाइए ,
यह बात सभी कहते हैं दोस्तों ,
परेशानियों में थोड़ा धैर्य रखिए ,
यह बात हम भी कहते हैंदोस्तों ||
दूसरेकी गलतियों को ,नज़र अंदाज कीजिए ,
यह बात सभी जानते हैं दोस्तों ,
अपनी गलतियों को ,मानकर थोड़ा झुक जाइए ,
यह बात हम भी मानते हैं दोस्तों ||
मगर हर बार ये रुकना और धैर्य रखना ,
गलत होगा ,गलत होगा ,
मगर हर बार नज़र अंदाजी और झुकना ,
गलत होगा ,गलत होगा ||
इसे आपकी कमजोरी माना जाएगा ,
दुनिया इसे आपकी विनम्रता नहीं मानेगी ,
और चाहेगी कि आप इतना झुकें ,
कि ज़मींदोज़ ( grounded ) ही हो जाएँ ,
बताइए आप क्या चाहेंगे ??
No comments:
Post a Comment