Tuesday, December 24, 2024

SHRIDDHANJALI ( KSHANIKAA )

   

                             श्रृद्धांजलि 


 ये  भारत भूमि ,ये अपनी जन्म -भूमि ,

कितने ही वीर जन्में हैं इस भूमि पर ,

जिनसे ये देश बना महान || 


वीरों ने ,महापुरुषों ने ,कराया देश आजाद ,

गौरव बढ़ाया देश का ,लहराया तिरंगा आकाश में ,

बढ़ाई देश की शान || 


उनमें ही एक नाम अटल जी का ,

ह्रदय जिन का था कवि का ,मगर एक मजबूत इंसान ,

देश की सेवा की उम्र भर ,

कुछ समय के लिए प्रधान मंत्री भी बने ,

संयुक्त राष्ट्र संघ में ,भारत के विदेश मंत्री के रूप में ,

हिंदी में भाषण देकर || 


अपने देश ,अपनी मातृ भाषा का परचम ,

 दुनिया में लहराया ,खूब नाम कमाया ,

उनकी 100 वीं जन्म तिथि पर --- उस महापुरुष  को ,

मेरा नमन ,नमन ,नमन ,शत -शत नमन ||


No comments:

Post a Comment