मौका
याद जो आए किसी की ,तो फोन कर बात कीजिए ,
जो बात ना हो पाए ,तो संदेश ही भेज दीजिए ||
गुस्सा किसी पर आए ,तो उसे कुछ कह कर ,
गुस्से को खत्म कीजिए ,
अगर ऐसा ना कर सको ,तो उसे माफ ही कर दीजिए ||
परेशान होकर उदासी में दिल डूबे ,
तो दोस्तों ,रोकर दिल हल्का कर लीजिए ,
अगर किसी पर प्यार उमड़े दोस्तों ,
तो उसे कस कर गले लगा लीजिए ||
तो दोस्तों सभी हालात में ,जो चाहो ,
उस भावना को उसी समय व्यक्त कर दीजिए ,
क्यों कि जीवन और समय कभी भी ,
दूसरा मौका नहीं देता आपको दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment