आस्था या अंधविश्वास - 3
पहले आस्था माँ ,पिता ,गुरु ,
और ईश्वर में होती थी ,
मगर आज नकली और ढोंगी गुरुओं ने ,
आस्था का रूप बिगाड़ कर ,
अंधविश्वास कर दिया है ||
झूठे आश्वासन देकर ,लोगों के मन में ,
उन्होंने अंध श्रृद्धा भर दी है ,और वो लोग ,
उस अंधविश्वास की ,नदी में बह गए हैं ||
इसी कारण अंधविश्वास की नदी में ,
बाढ़ आ गई है ,और गाँव ही नहीं ,
शहर भी डूब गए हैं दोस्तों ,
इस बाढ़ को रोकना ,बहुत जरूरी है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment