ना करना
किसी ने किया बुरा ,जो तुम्हारे साथ ,
मत सोचो उसने ऐसा क्यों किया ?
समय बीतने के साथ ही दोस्तों ,
उन्हें अपने किए पर ,पछतावा जरूर होगा ||
मगर तब तक तो दोस्तों ,
काफी समय बीत जाएगा ,
तुम्हारे साथ गलत व्यवहार किए हुए ,
अब उसके पछतावे से तुम्हारा वह ,
चिंताओं में डूबकर ,बीता समय वापस ना आएगा ,
तो दोस्तों तुम उसके ,उस व्यवहार को याद रखना ,
और तुम ऐसा व्यवहार ,किसी से ना करना ||
No comments:
Post a Comment