Tuesday, December 31, 2024

NAV - VARSH 2025 ( KSHANIKAA )

 

                             नव - वर्ष  2025 


वक्त का पहिया ,घूमता ही जाता है दोस्तों ,

रुकेगा क्यों ? यह रुकना नहीं चाहता है दोस्तों ,

हर दिन बदल जाता है ,महीना बदल जाता है ,

अब तो देखो , ये साल बदल रहा है दोस्तों || 


पुराना साल समाप्त हो चला है दोस्तों ,

नया साल शुरु हो गया है दोस्तों ,

तो विदा पुराने साल तुम्हें 2024 ,

नया जो आया है ,आओ स्वागतं 2025 || 


हम खुश हैं तुम्हारे आने से ,

तुम भी खुश हो जाओ ,हमारे जीवन में आने से ,

तुम दोस्त बन जाओ हमारे ,

हमभी तो दोस्त बनते जाएँगे तुम्हारे || 


सभी के जीवन में ,तुम्हारा आगमन शुभ हो ,

सभी खुशियों  सागर में ,डूब जाएँ ,

जीवन सभी का ,स्वस्थ रहे ,मस्त रहे ,

इस बात का ,  नववर्ष 2025   तुम ख्याल रखना || 


No comments:

Post a Comment