Saturday, December 21, 2024

PARIWARTAN ( JIVAN )

 

                              परिवर्तन 


जिंदगी में कुछ भी ,स्थिर नहीं है ,

सब कुछ परिवर्तन शील है ,

सब कुछ परिवर्तित होता रहता है || 


हर परिवर्तन आसान नहीं होता ,

बहुत मुश्किलों से ,परिवर्तन आता है ,

मगर हर परिवर्तन हमें ,स्वीकार करना पड़ता है || 


कुछ परिवर्तन सुखदायी होते हैं ,

आसानी से ,स्वीकार किए जा सकते हैं ,

मगर कुछ परिवर्तन ,दुःखदायी होते हैं ,

स्वीकार करने में ,बहुत कठिनाई होती है || 


हर परिवर्तन ,ईश्वर की इच्छा से ही आता है ,

वही संसार चलाने वाले हैं ,

जैसा चलाते हैं ,सभी के लिए अच्छा होता है ,

मानव की सोच ,और कर्मों के अनुसार ही ,

उसको परिवर्तन मिलता है || 


No comments:

Post a Comment