लबालब
अक्सर सभी की सोच होती है ,
कि दुःखों से छुटकारा मिल जाएगा ,
तो खुशी अपना घर ,हमारे दिल में बना लेगी ||
मगर ऐसा कुछ नहीं है ,दुःखों से छुटकारा कैसे मिलेगा ?
आसान सा रास्ता यह है दोस्तों ,
अपने दिल को खुश रखो ,दुःख अपने आप दूर हो जाएँगे ||
तो अपने दिल के ,दरवाजे खोल दो दोस्तों ,
और आने दो खुशियों को ,ठंडी बयार की तरह ,
और दिल को खुशियों से ,लबालब हो जाने दो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment