Wednesday, December 18, 2024

SAAIN BOARD ( JIVAN )

 

                                  साइन बोर्ड 


जब कभी हम ड्राईव ,कर रहे होते हैं बंधु ,

तब साईड में कुछ ,साइन बोर्ड लगे होते हैं ,

कुछ पर लिखा होता है -- " धीरे चलिए ,आगे स्कूल है ,'' 

" सावधान ! आगे कार्य प्रगति पर है ,"

" नो पार्किंग ," या " अपनी लेन में चलिए "|| 


पहाड़ी स्थानों में तो और भी ,चेतावनी भरे बोर्ड ,

" सावधान ! आगे खतरनाक मोड़ है ,"

काश ! ऐसे बोर्ड जिंदगी की ,राहों पर भी लगे होते ,

और गलतियाँ करने से पहले ,हम संभल जाते ,

और सावधानी से ,अपनी जिंदगी गुजार लेते || 


No comments:

Post a Comment