सही नियम
जिंदगी छोटी ही सही ,मुस्कानों से भर लो ,
रिश्तों की संख्या ,कम हो या ज्यादा ,
प्यार से जोड़ लो ,मजबूत बना लो ||
रिश्तों में शतरंज के खेल के ,
नियमों का पालन कर लो ,
बारी किसी की भी हो ,चाल कोई भी चले ,
अपने - अपनों को नहीं मारते ||
इसी नियम का पालन करोगे जो दोस्तों ,
तो सभी रिश्ते जुड़े रहेंगे ,
सभी रिश्ते मुस्कुराते रहेंगे ,
साथ ही जिंदगी मुस्कुराएगी ||
सोचो ना दोस्तों ,आगे बढ़ चलो ,
बढ़ाओ हाथ ,मुस्कानें बाँटो और ,
मुस्कुराहटें समेट लो , अपनी जिंदगी में ||
No comments:
Post a Comment