Tuesday, December 3, 2024

KHAARAA SAAGAR ( RATNAAKAR )

 

                       खारा सागर 


दोस्तों सागर का पानी तो खारा होता है ,खारा ही रहेगा ,

उसे मीठा बनाने की ,कोशिश बेकार है यारों ,

इसलिए दोस्तों ,सागर में ,शक्कर ना मिलाओ ,

और इस बात को यहीं पर ,भूल जाओ यारों || 


रत्नों के खजाने से भरे ,

रत्नाकर को ,प्यार से पुकार लो यारों ,

रत्नों की गिनती तो ,रत्नाकर को भी पता नहीं होगी ,

उनके सभी गुण भी ,रत्नाकर को पता नहीं होंगे ,

रत्नाकर की दोस्ती ही ,सबसे बड़ा रत्न है ,

ये बात ही याद रखो दोस्तों ,याद रखो यारों || 


No comments:

Post a Comment