Sunday, December 8, 2024

SAMAY HII ( KSHANIKAA )

 

                                समय ही 


कोई कुछ भी कहे ,उसका जवाब देने का ,

सही समय ,अलग - अलग होता है दोस्तों ,

जरूरी नहीं , तुम ही उसे जवाब दो ,

समय खुद ही ,उसे जवाब दे देगा दोस्तों || 


समय ही ,खुद सही समय ढूँढ लेगा ,

समय ही ,खुद सही शब्द ढूँढ लेगा ,

समय ही ,खुद सही जगह ढूँढ लेगा ,

तुम्हें कुछ भी , ढूँढने की जरूरत नहीं है दोस्तों || 


आज तुम ,मौन रह जाओगे तो ,

आज तुम , धैर्य रख लोगे तो ,

आज तुम , मुस्कान दिखलाओगे तो ,

समय खुद ही , उससे हिसाब ले लेगा दोस्तों || 


No comments:

Post a Comment