क्षमा
कदम आगे बढ़ाने पर ,राह पर आगे बढ़ना है ,
आगे बढ़ो दोस्तों ,मगर संभल कर रहना है ,
बढ़ते रहिए ,कदम -दर -कदम ,
हो सकता है ,राह में बाधाएँ आएँ ,
मगर हमें उन ,बाधाओं को दूर करना है ,
और जिंदगी की राह को आसान बनाना है ||
कोई हमारा बुरा करे ,तो कुछ मत सोचो ,
ये उसका कर्म है ,
बदले में हम उसका बुरा ना करें ,
दोस्तों ये हमारा धर्म है ,
और हमें उसका ,पालन करना चाहिए ||
बुरा करने वालों को ,हमें क्षमा करना चाहिए ,
इसका कारण यह नहीं दोस्तों ,
कि वो क्षमा के पात्र हैं ,बल्कि इसलिए ,
कि हमें अपने ,दिल -दिमाग शांत रखना है ,
तो अपनी शांति के लिए हमें ,
उन्हें क्षमा करना जरूरी है ||
No comments:
Post a Comment