लौट कर आएगा
किसी के भी गलत व्यवहार को ,दिलसे ना लगाओ यारों ,
उसकेगलत व्यवहार उसी के ,अंदर समाए रहेंगे यारों ||
कभी ना कभी तो उसको भी ,वही सब कुछ वापस मिलेगा ,
क्योंकि सभी कुछ किया हुआ ,हम तक लौट कर आता है यारों ||
हमारी बाँटी मुस्कानें ,हमारी बाँटी नफ़रतें ,
हमारी दी गई मदद ,हमारा दिया गया प्यार यारों ||
इसलिए याद रखो हमेशा ,करो अच्छा व्यवहार हमेशा ,
हाथ थामो जरूरत मंद का हमेशा ,
पोंछो अश्रु किसी रोते हुए बच्चे के यारों ||
No comments:
Post a Comment