पता
रोटी और कपड़े तो ,फुटपाथ पर भी बिक जाते हैं ,
जितना चाहे खरीद लो ,उपयोग कर लो दोस्तों ||
आभूषण होते महंगे ,फिर भी बिकते रहते हैं ,
खरीदे भी जाते हैं ,बाजारों की दुकानों में दोस्तों ||
मगर कुछ शय ऐसी हैं ,ना तुम बेच सकते हो ,
और नाही तुम उन्हें ,खरीद कर ले सकते हो दोस्तों ||
क्या चैन खरीद या ,बेच सकते हो दोस्तों ?
नींद कहाँ से खरीदोगे ,जरा बताओ तो ?
विनम्रता ,किस दुकान पर बिकती है ?
मुस्कानों के खजाने का ,पता बताओ तो दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment