Monday, December 2, 2024

AAP ? ( KSHANIKAA )

 

                          आप  ?

 

जिंदगी लंबी नहीं ,छोटी ही अच्छी है ,

सुंदर से रंग भर कर  ,रंगीन तुम बना लो ,

मुस्कुराहटों को तुम ,होठों पे ही सजा लो || 


व्यवहार करो सुंदर ,सभी से ,सभी से ,

जो अच्छा करे व्यवहार ,धन्यवाद उसका करो ,

जो गलत करे व्यवहार ,माफ़ी उसे दे दो || 

 

गलतियाँ माफ़ करने वाला ,बड़े दिलवाला होता है ,

तो तुम भी उसी राह पर ,चलते जाओ दोस्तों ,

मगर किसी की चालाकियों को ,माफ़ नहीं करना दोस्तों || 

 

जिंदगी में मुश्किलें ,आती ही हैं दोस्तों ,

ये तो दोस्तों ,पार्ट ऑफ लाईफ है ,

मगर मुश्किलों से हँस कर ,

बाहर निकलना आर्ट ऑफ लाईफ है ||  


अब बताओ क्या करेंगे आप ?

आर्ट ऑफ लाईफ दिखाएँगे आप ?

दोस्तों मुस्कानों के साथ ,जिंदगी बिताएँगे आप || 


No comments:

Post a Comment