Friday, December 13, 2024

SARAABOR ( KSHANIKAA )

 

                             सराबोर 


मुस्कानों के साथ जिंदगी बिताओ ,

जिंदगी मुस्कुराएगी ,

दोस्तों के साथ जिंदगी बिताओ ,

जिंदगी खिलखिलाएगी ,

नई - नई राहें अपनाओ ,

जिंदगी एक खोज बन जाएगी || 


किसी रोते हुए बच्चे को हँसाओ ,

जिंदगी ठहाके लगाएगी ,

किसी की मदद कर जाओ ,

जिंदगी ग़मों को भूल जाएगी ,

किसी चमन को फूलों से खिला जाओ ,

जिंदगी    महक से भर जाएगी || 


सभी पर प्यार बरसाओ ,

जिंदगी प्यार से सराबोर हो जाएगी ,

रंगों का इंद्रधनुष बन जाओ ,

जिंदगी रंगीन हो जाएगी ,

कोई काम कल पर नहीं छोड़ो दोस्तों ,

आज  जियो ,जिंदगी मस्त हो जाएगी || 


No comments:

Post a Comment