रिश्ता
किसी का कहना है , जो साथ दे , उसका साथ दो ,
सही तो कहा है दोस्तों ,साथ देने वाले का साथी बनो ,
यही तो सुंदर रिश्ता होता है दोस्तों ||
क्या कहा दोस्तों , जो धोखा दे ?
जो धोखा दे , वो धोखेबाज है ,पर तुम उसको धोखा ना दो ,
तुम धोखे बाज मत बनो दोस्तों , उसका विश्वास मत करो ,
यही तो सच्चा रिश्ता है , उसके साथ दोस्तों ||
जो प्यार करे ,उसे प्यार करो ,वही तो हमदर्द है ,
प्यार की राह पे साथ ,चलने वाला ही तो ,
सच्चा हमसफर है दोस्तों ,
यही तो प्यारा रिश्ता है , उसके साथ दोस्तों ||
जो तुमसे नफरत करे ,तो तुम भी उससे प्यार ना करो ,
उसकी बनाई नफरत की राह पर ,
तुम मत चले चलो दोस्तों ,
यही तो रिश्ता , उसके साथ ठीक है दोस्तों ||