जगवाले
ये दुनिया रंग - रंगीली बंधु , ये दुनिया रंग - रंगीली ,
अपने मतलब के लिए जगवाले , बोलते मीठी बोली ,
निकल जाने पर अपना मतलब , होती है कड़वी बोली ||
साथ में रहकर भी , मतलब पालें , करें ना मीठी बात ,
साथ छूटने पर वही सब , उड़ाएँ उनका मजाक ,
जीवन रहते पूछें ना,कोई उनकी बात ,करते हैं सब घात ||
समय बीतने पर ही , ज्ञान होगा अपने कर्मों का ,
उसी समय अहसास जो होगा , वही उन्हें काटेगा ,
जीवन को उनके , दर्द में डुबा ही देगा ,
पता नहीं तब हम , किस लोक में होंगे बंधु ??
No comments:
Post a Comment