Friday, August 15, 2025

SARHAD KE RAKSHAK ( DESH )

 

                              सरहद के रक्षक 

 

वीर जवानों तुम तो हो , देश की बगिया के सुंदर फूल ,

सभी  करते हैं तुमको , कोई नहीं गया है भूल ,

सरहद के तुम रक्षक , सरहद के तुम  रक्षक   || 

 

भक्षक को आने ना देते अंदर ,

रक्षा करते हो तुम जग - जग कर ,

तभी तो हम देशवासी ,चैन से सोते घर के अंदर  , 

सरहद के तुम रक्षक , सरहद के तुम रक्षक  || 

 

जान निछावर करते अपनी , भारत - माता के चरणों में ,

तभी तो भारत - माता तुमको , अपना आशीष है देती ,

सरहद के तुम रक्षक , सरहद के तुम रक्षक  || 

 

हमारे देश के वीर जवानों , तुमको प्रणाम हमारा ,

हमारा प्रणाम , हमारा प्रणाम ,स्वीकार करो हमारा प्रणाम ,

सरहद के तुम रक्षक , सरहद के तुम रक्षक   || 

 

No comments:

Post a Comment