Wednesday, August 13, 2025

VEER JAWAAN ( DESH )

 

                             वीर जवान 

 

मेरे वीर जवानों , तुम सरहद पर तैनात हो ,

तभी हम चैन से सो पाते हैं ,

देश भर चैन से रहता है ,

तुम्हारे शौर्य के साये में जीता है   || 

 

तुम्हारी वीरता सभी को जिलाती है ,

सभी तुम्हारी वीरता के गुण गाते हैं ,

अपनी जान की परवाह नहीं करके ,

दूजों की जान को बचाते हैं   || 

 

तुम तो अपने लहू से धरा सींचते ,

भारत माता की हँसी सींचते ,

तभी तो ये देश , उसकी धरा ,

उसका आकाश आज जीवित हैं  || 

 

हम कर्जदार हैं तुम्हारे वीरों ,

नहीं उतार सकते हैं ये कर्ज ,

काश हम कर्ज कम कर पाते , तुमको सहारा दे पाते ,

तो हम थोड़ा तो खुश हो पाते , खुश हो पाते   || 

 

No comments:

Post a Comment