Monday, August 4, 2025

PUKAAR CHANDAA KII ( CHANDRAMAA )

 

                           पुकार चंदा की 

 

पुकार सुनी किस - किस ने ? गगन  से चंदा की आती हुई ,

मगर सब समझ ना सके , कि ये किसकी पुकार है  ?

हमने जब सुनी उसकी पुकार ,

तभी हम चल पड़े मिलने को  || 

 

चंदा ने कहा - आओ मेरे , गगना के अँगना में ,

मेरी चंदनिया में , तुम भीग के चमक जाना ,

हम भी खुश हो गए , पाकर  उसका निमंत्रण  || 

 

जीवन की राह में मिले ,बहुत से दोस्त हमको ,

मगर चंदा जैसा कोई , और नहीं था दोस्तों ,

मुस्कान ने चंदा की , मानो हम पर जादू कर दिया  || 

 

No comments:

Post a Comment