आवाज
दिल में जागते अनेक भाव ,
मायूसी , चिंता , वाले समय का रूप ,
मगर दोस्तों सबके लिए चिंता मत करो ,
आँखे बंद करके सोचो ,
दिल से एक आवाज आएगी ,
परमात्मा की , मैं तेरे साथ हूँ , आगे बढ़ ,
कुरुक्षेत्र से तो मुझे भी गुजरना पड़ा था ,
हिम्मत कर और लड़ इन सब से ||
हिम्मत करेगा तो तू ही जीतेगा ,
मत सोच , कि क्या होगा ?
मेरा आशीर्वाद तेरे साथ है ,
जीवन मैंने दिया है , जो बिताना तूने है ,
बस अच्छे कर्म किए जा , मेरा आशीष लिए जा ,
जीवन पूरा जिए जा , ना किसी का बुरा कर ,
ना किसी के लिए बुरा सोच , मैं हूँ तेरा दोस्त ||
No comments:
Post a Comment