जय कन्हैया लाल की
नंद घर आनंद भयो , जय कन्हैया लाल की ,
कान्हा का जन्म भयो , जय कन्हैया लाल की ,
ग्वालों और ग्वालनों को , बहुत ही खुशी भई ,
सभी ने मिलकर कहा , " जय कन्हैया लाल की "||
सभी आए अंदर , कान्हा को देखने ,
आई सबके होठों पर , मीठी -सी एक मुस्कान ,
कान्हा भी मुस्काया , देख सभी की मुस्कान ,
गूँजी नन्हीं किलकारी , नंद - यशोदा के आँगन ,
सभी जोर से बोल पड़े , " जय कन्हैया लाल की "||
" जय कन्हैया लाल की , जय कन्हैया लाल की ",
" हाथी घोड़ा पालकी , जय कन्हैया लाल की " ||
No comments:
Post a Comment