Monday, January 13, 2025

AANCHAL UMMIDON KAA ( JIVAN )

 

                         आँचल उम्मीदों का 


बचपन में सभी बच्चे ,साँप - सीढ़ी का खेल खेलते हैं ,

जिंदगी में इसी खेल की तरह ,उतार - चढ़ाव आते हैं || 


कभी भी चढ़ाव आने पर ,गुरूर मत करना दोस्तों ,

जिंदगी में उतार आने पर ,उदास मत होना दोस्तों || 


हमेशा उम्मीद का आँचल ,थामे रखिएगा दोस्तों ,

उम्मीद ही तो होठों पर ,मुस्कान लाती है || 


उम्मीद ही तो आप के ,दिल - दिमाग को शांत बनाती है ,

तो अपनी  उम्मीदों को ,जगाए रखना दोस्तों || 


ये उम्मीदें ही तो ,हमारे जीने का सहारा हैं दोस्तों ,

उतार - चढ़ाव तो जिंदगी का हिस्सा हैं ,आएँगे ही || 


No comments:

Post a Comment