Sunday, January 5, 2025

SWACHCHHATAA FAILAAO ( JALAD AA )

 

                     स्वच्छता फैलाओ 


जल ने हमें जीवन दिया ,उसको व्यर्थ ना जाने दो ,

जल हमें बदरा ने दिया ,बदरा खुद जल वाष्प से बने ,

इसलिए बदरा का स्वागत करो ,दिल खोल के || 


घनन - घनन करते हुए ,बदरा जब आते ,

बच्चों को वह बड़ा डराते ,साथ दामिनी को भी लाते ,

रिमझिम सी बरखा बरसाते ,जल के सारे स्रोत भर जाते ,

मानव का जीवन पनपाते || 


जल को एकत्रित कर लो दोस्तों ,उसे व्यर्थ ना जाने दो ,

आगे आने वाली पीढ़ी को ,पीने का जल रहने दो ,

प्रदूषण रोकना तुम्हारे हाथ में ,उसे रोक लो ,

प्रदूषण रोक दो ,स्वच्छता फैलाओ ,धरा को स्वच्छ बनाओ || 


No comments:

Post a Comment