Thursday, January 2, 2025

MUSKAAO ( JIVAN )

 

                           मुस्काओ 


जिंदगी जीने का नशा होगा तो ,

मुस्कुराने का नशा होगा तो ,

जिंदगी बहुत सुंदर बन जाएगी || 


दोस्तों से मिलने का नशा होगा तो ,

मिल के हँसी - मजाक करने का नशा होगा तो ,

जिंदगी रंगों से भर जाएगी || 


रिश्तों को बनाने का नशा होगा तो ,

रिश्तों को निभाने का जज़्बा होगा तो ,

जिंदगी प्रेम ,प्यार से भर जाएगी || 


जिंदगी को सुंदर बनाने के लिए ,

जिंदगी को रंगों से भरने के लिए ,

जिंदगी को प्रेम ,प्यार से भरने के लिए ,

मुस्काओ ,हँसी - मजाक करो और रिश्ते निभाओ || 


No comments:

Post a Comment