Tuesday, January 14, 2025

PRAKAASH ( KSHANIKAA )

 

                               प्रकाश 


दीपक को अपना परिचय ,नहीं देना पड़ता है दोस्तों ,

उसके प्रकाश से ही ,उसका परिचय मिलता है दोस्तों ,

तो तुम भी दीपक बन कर ,प्रकाश देते जाओ दोस्तों || 


दीपक का प्रकाश ,किसे प्रकाशित कर रहा है दोस्तों ?

यह बात दीपक ,स्वयं भी नहीं जानता है दोस्तों ,

तुम भी प्रकाश बिखराने में ,भेद ना करो दोस्तों || 


हर कोई दीपक का ,सम्मान करता है दोस्तों ,

हर कोई दीपक के प्रकाश से ,प्रकाशित होता है दोस्तों ,

हो सके तो तुम भी दीपक बन ,

दुनिया को प्रकाशित करो दोस्तों || 


दीपक बन जब तुम ,जब तुम प्रकाश बिखराओगे दोस्तों ,

तो वह प्रकाश तुम्हें और ,तुम्हारे जीवन को भी ,

प्रकाशित करके ,सुंदर और उजियाला कर देगा दोस्तों || 


No comments:

Post a Comment