हिंदी - हिंदी
दुनिया में हैं कितने देश ? देशों में बहुत से लोग ,
अलग - अलग है उनकी सोच ,साथ ही भाषाएँ भी ,
प्यार जो करते अपनी भाषा से ,
चाहे हो राष्ट्र भाषा ,चाहे हो मातृ भाषा ||
अपने देश में भी हैं ,बहुत सी भाषाएँ ,
सम्मान हम सभी ,भाषाओं का करते हैं दोस्तों ,
मगर दिल हमारा डूबता है ,केवल अपनी मातृ भाषा में ,
जो हिंदी है दोस्तों ,मीठी भाषा ||
हिंदी बोलते या सुनते समय ,लगता है ,
हमारी माँ का आशीष ,हमारे साथ है ,
माँ का प्यार हमारे ,दिल में है ,
माँ ने हमारा हाथ ,थाम रखा है दोस्तों ||
मीठी सी भाषा ,प्रेम में पगी भाषा ,
एक शब्द के अनेक अर्थ और ,
अनेक अर्थों के लिए एक शब्द ,
सुंदर ,प्यार भरी ,मिठास लिए हिंदी ,हमारी हिंदी ||
No comments:
Post a Comment