Thursday, January 9, 2025

SABRA ( KSHANIKAA )

 

                               सब्र 


दुनिया में सवारियाँ कितनी ? 

सभी की सभी सवारियाँ मजेदार ,

मगर सभी सवारियों की ,चाल अलग है दोस्तों ,

कभी धीरे ,कभी तेज चलें सभी || 


टेढ़ी हों तो यात्री ही गिर जाएँ ,टिक नहीं पाएँ ,

मगर एक सवारी ऐसी ,जो अपने यात्री को ,

कभी ना गिराए , ना खुद की सीट से ,

ना किसी के कदमों में ,ना किसी की नजरों से || 


तो वही सवारी पकड़ो दोस्तों ,

वही तुम्हें हर राह पार कराएगी ,

वही जीवन में ,सफलता और खुशियाँ दिलवाएगी ,

तो दोस्तों उस सवारी का नाम जान लो ,

उस सवारी का नाम है ----  सब्र ,धैर्य ,धीरज || 


No comments:

Post a Comment