बचपन के दिन
एक समय था दोस्तों ,जब हम बच्चे थे ,
खेल ,खिलौनों में डूबे ,एक छोटे बच्चे ,
सभी का असीम प्यार पाते ,एक प्यारे बच्चे ,
माता - पिता के प्यारे - दुलारे ,ऐसे एक दुलारे बच्चे ||
सखि - सहेलियों ,दोस्तों की महफिलों की शान ,
उन सभी के साथ मिल कर ,खेलते हुए सभी की जान ,
हर त्योहार पर मिल कर ,त्योहार का बढ़ाते मान ,
बड़े - बुजुर्गों का दिल से ,करते हुए सम्मान ||
उस नन्हें बचपन से ,आज के दिन तक दोस्तों ,
बहुत लंबा समय बीत गया ,जिम्मेदारियाँ निभाते हुए ,
आज जिम्मेदारियाँ नहीं हैं ,आज फिर से हम ,
बचपन के दिनों में ,वापस आ गए हैं ,
हमारा दिल फिर से ,बच्चा बन गया है दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment