उसका इंतजार है
सभी को किसी ना किसी का ,इंतजार होता है दोस्तों ,
किसी को दोस्तों का ,किसी को रिश्तों का ,
किसी को मुस्कान का ,किसी को खुशी का ,
हमें तो दोस्तों इंतजार है ,उस पल का ,
जब हम किसी का ,कोई इंतजार पूरा कर सकें ||
कोशिश तो हम करते रहेंगे ,उस पल को लाने की ,
पर पता नहीं ,वह पल कब आएगा ?
कब हमारा ,इंतजार पूरा होगा दोस्तों ??
गीत हमें बहुत पसंद है दोस्तों ,
" हम इंतजार करेंगे ,तेरा कयामत तक ,
खुदा करे कि कयामत हो ,और तू आए ,"
दोस्तों हम भी ,उस पल का इंतजार करते रहेंगे ,
और जब वह पल आएगा ,तब हमसे अधिक ,
खुशनसीब इस दुनिया में ,और कोई नहीं होगा ||
No comments:
Post a Comment