तरकश
सभी के पास हौसलों का ,एक तरकश होता है ,
जिसमें सभी तरह के ,तीर होते हैं यारों ,
वक्त पड़ने पर जो ,प्रयोग किए जाते हैं ||
छोटी परेशानियों में ,छोटा तीर चलता है ,
हल्की मुसीबत में ,हल्का तीर चलता है ,
भारी मुसीबत में ,भारी तीर चल जाता है ||
कई बार वक्त ,ऐसा भी आता है यारों ,
जब मुश्किलों का ,पहाड़ खड़ा होता है ,
कोई भी रास्ता ,सूझ नहीं पाता है ||
ऐसे में हिम्मत ना हारो यारों ,
तीरों को परख कर ,कुछ ऐसा तीर चलाओ यारों ,
जो पड़ जाए ,मुश्किलों पर भारी ,
और खुल जाए ,तुम्हारा रास्ता यारों ,
मिल जाएँ ,सभी मुस्कानें वापस यारों ||
No comments:
Post a Comment