खाली दिमाग
अपना दिमाग एक बगीचा है दोस्तों ,
बीज डालो सुंदर विचारों के ,
सुंदर फूलों से भर जाएगा बगीचा ,
महक से भर जाएगा बगीचा ||
इस बगीचे को खाली मत छोड़ना दोस्तों ,
अगर खाली छोड़ा तो ,
उसमें गलत - सलत सोच - विचार की , घास उग आएगी ||
खाली जमीन की तरह , ये दिमाग का खाली बगीचा भी ,
शैतानी विचारों और दूसरों के लिए ,
हानिकारक भावनाओं से भर जाएगा ||
और ये ऐसे और ये , भावनाएँ दूसरों को ही नहीं ,
आपके स्वयं के लिए भी ,हानिकारक सिद्ध हो जाएँगी ,
आपका सुख और चैन , सब खो जाएगा ,
इसलिए दिमाग के बगीचे में ,
सोच - समझ कर ही बीज डालें ||