दोस्त सिर्फ शब्द नहीं
तुम दोस्त मेरे हो , मैं दोस्त हूँ तुम्हारी ,
जिंदगी है हमको , हर चीज से भी प्यारी ,
दोस्त सिर्फ शब्द ही नहीं ऐसा , जो मुस्कान होठों पे लाए ,
दोस्त रिश्ता ही है ऐसा , जीना - मरना जो सिखाए ||
ये रिश्ता कोई शब्द नहीं है दोस्तों , जो मिट जाए ,
ये रिश्ता कोई उम्र का आँकड़ा नहीं है , जो कम होता जाए ,
ये रिश्ता तो जिंदगी है दोस्तों , अगर इसे जी लिया जाए ,
तो ये रिश्ता होठों पे , मुस्कानें बिखरा जाएगा ||
इस रिश्ते को पूरी तरह से , निभा लो दोस्तों ,
इस रिश्ते को यादों में बसा लो दोस्तों ,
तभी तो यह जिंदगी के हर पल में , सुकून दे जाएगा ,
हर पल साथ निभाएगा ||
No comments:
Post a Comment