साया अपना
सोच ने हमारी एक मोड़ लिया दोस्तों ,
हमारे अपने बहुत से हैं , हमारी इस सोच की ,
कि हमारी राहें बहुत सी हैं दोस्तों ,
मगर एक दिन हमें कुछ अजीब सी , सोच आई दोस्तों ,
पलट के हमने देखा दोस्तों , वहाँ कोई नहीं था दोस्तों ||
पीछे हमें दिखाई दिया सिर्फ , अपना साया दोस्तों ,
वही तो सच में अपना है दोस्तों , बाकि कोई नहीं ,
हमारा साया कभी भी , अपना साथ नहीं छोड़ता दोस्तों ,
तो सोच लो आप भी दोस्तों ,साया ही हमारा सच्चा साथी है ||
हमारा साया है दोस्तों ,जो जीवन भर का साथी है ,
हमारे मुड़ने पर ही , वह हमें ,
दिखाई देता है , दिल खुश कर देता है ||
No comments:
Post a Comment