Monday, May 5, 2025

BHULAANAA MAT ( KSHANIKAA )

 

                                 भुलाना मत 


समय की कीमत ,हर कोई नहीं जानता ,

और व्यर्थ में समय बिताय , जो जाने यह कीमत ,

वही तो उसे ,सच में अपनाय  || 

 

समय का मोल , अमोल है ,व्यर्थ ना उसे बिताओ ,

मुस्कानों में डूब के , कुछ बाँट दो दूजों में ,

कुछ में खुद खिल जाओ  || 

 

दूजों की मुस्कानें देखोगे , तुम भी खुशियाँ पाओगे दोस्तों ,

यही तो राह जीवन की तुमको ,

मंजिल तक पहुँचाएगी दोस्तों   || 

 

हर खुशी को समेट कर ,उसके पैकेट बना लो दोस्तों ,

अपने सभी मिलने वालों को , एक -एक पैकेट बाँट दो दोस्तों  || 


ये बातें तुम याद रखना , भूल मत जाना दोस्तों ,

भुला मत देना दोस्तों , भुला मत देना   || 

 


No comments:

Post a Comment