अर्पण
देश के वीर जवानों , तुम तो देश की शान हो ,
ये देश जिंदा है तुमसे , तुम तो देश की जान हो ||
तुम ही देश के रक्षक हो , भगा देते हो देश के भक्षक को ,
आज हम तुम को दे रहे , अपने दिल से सम्मान को ||
तुम सब हो ही सम्मान के काबिल , भारत माता के बेटे हो ,
जीवन अर्पण करते हो , अपनी भारत माता को ||
भारत माता ही तो ,पालन करती है सबका ,
हम भी तो उन्हीं की संतान हैं , और नमन करते हैं ||
आज तुम्हारे साथ मिलकर , उनकी पूजा करते हैं ,
भारत भूमि है जन्म भूमि हमारी , इसी से हम जन्में हैं ||
इसी ने हमको पाला है , हर जरूरत है करी पूरी ,
इसका दिया जीवन तो दोस्तों , इसी को हम करते अर्पण ||
No comments:
Post a Comment