Sunday, June 29, 2025

GEET BANE ( AADHYAATMIK )

 

                                गीत बने 

 

कलम हमारी चलती जाए , 

शब्दों का भंडार जो दिया है तुमने ,

तुम तो माँ शारदे मेरी , 

शब्दों का खजाना दिया तुमने ,

कलम तुमने दी , शब्द दिए तुमने , तभी तो गीत बने  || 

 

आशीर्वाद तुम्हारा है माँ , वरदान तुम्हारा है माँ ,

सोच भी तुमने दी  है माँ  , मुस्कान भी तुमने दी है माँ ,

इन सब के मिल जाने से ही , तो माँ गीत बने  || 

 

अपना प्यार बनाए रखना , आशीष भी बनाए रखना ,

तुम तो सारे जग की  माता , अपना साथ बनाए रखना  ,

तभी तो सारे जग में माता ,  मीठे - मीठे गीत बने  || 

No comments:

Post a Comment