संसार - पार
परिस्थितियाँ ही सिखा जाती हैं सब कुछ ,
जो कोई पुस्तक , कोई पुस्तकालय , नहीं सिखा पाता ,
तो परिस्थितियों का सामना करना , सीख लो दोस्तों ||
सोच को अलग - अलग सीढ़ी पर , ना चढ़ाओ ,
एक ही सीढ़ी पकड़कर , उस पर चढ़ जाओ ,
तभी तो पूरी सीढ़ी पार , कर पाओगे दोस्तों ||
सोच लो सीढ़ी पकड़कर , दृढ़ निश्चय कर लो ,
आपका दृढ़ निश्चय ही , संसार - पार कराएगा ,
आपकी मंजिल तक , आपको पहुँचाएगा दोस्तों ||
ईश्वर पार कराएगा , इस पूरे संसार को ,
अपना आशीष वो देगा , आपके जीवन को ,
और बढ़ा देगा ईश्वर , आपकी मुस्कान को दोस्तों ||
No comments:
Post a Comment