जान - पहचान
जिंदगी उलझती जाती है जब , कुछ अनसुलझे हालातों से ,
हम नहीं गुजर पाते हैं आसानी से , उन सभी बातों से ,
आगे के पल भी तब तो , महसूस होते हैं अनजाने से ||
कैसे सुलझाएँ हम , सभी अनसुलझे हालातों को ?
राहें भी अनजानी हैं , मोड़ भी अनजाने से ,
कोई बताए उन राहों , और मोड़ों के पार जाने का तरीका ||
चलो दोस्तों सभी जगहें , अनजानी ही होती हैं ,
मगर हौसले बुलंद रखो तो , पहचानी हो जाती हैं ,
तो आओ दोस्तों सभी से , जान - पहचान कर लें ||
No comments:
Post a Comment