दर्द
अपने दर्द को टुकड़ों में काटकर , बाँट दो ना दूसरों में ,
वो सब तो मजाक ही बनाएँगे , तुम्हारे दर्द का ,
वो नहीं बनेंगे मरहम , तुम्हारे दर्द के लिए ,
तो अपने दर्द को समेट कर , रख लो अपनी तिजौरी में ||
दर्द तो होता है सभी के जीवन में ,
किसी में कम , किसी में अधिक ,
तो दर्द को छिपाए रखो अपने दिल में ,
अपने दिल की मुस्कान में ,
जीवन को सुंदर बनाने के लिए , यह जरूरी है दोस्तों ,
तो समझो इस बात को , कि जीवन सुंदर होना जरूरी है ||
अगर तुम्हारे दर्द को , जान ले कोई , और मजाक बनाए ,
तो तुम उसके मजाक को , हँस कर टाल दो दोस्तों ,
तुम अपनी तिजौरी की चाबी , फेंक कर दरिया में डाल दो ,
कहावत तो आपने सुनी होगी , " नेकी कर दरिया में डाल ",
तो तुम अपने दर्द को तिजौरी में ,
बंद कर चाबी दरिया में फेंक दो ,
और खुशी - खुशी अपना जीवन बिताओ ,
ईश्वर की बनाई इस सुंदर - सी दुनिया में ||