Thursday, July 17, 2025

TAANAA - BAANAA ( JIVAN )

 

                             ताना - बाना 

 

जिंदगी की चादर जो ओढ़ी हमने ,

साँसों के ताने - बाने मिले ,

उनमें उलझनों की सिलवटें भी हैं ,

मगर मुस्कानों के फूल भी हैं ,

तो दोस्तों साँसों के ताने - बाने में ,

फूल खिलाते जाओ  || 

 

हमारे पास तो ना सुईं है , और ना ही धागा है ,

जो ताने - बाने में बनने वाले , 

छेदों को रफू कर लें ,

तो दोस्तों ताने - बाने को ,

ठीक रखने के लिए मुस्कुराते जाओ  || 

 

एक बात बताऊँ दोस्तों ,

ताने - बाने को ठीक रखने के लिए ,

मुस्कुराहट जरूरी है और , 

मुस्कुराहट के लिए प्यार जरूरी है ,

तो दोस्तों  ताने - बाने को सुंदर ,

रखने के लिए प्यार करते जाओ   || 

 

No comments:

Post a Comment