Tuesday, July 22, 2025

KAREEB DIL KE ( KSHANIKAA )

 

                       करीब  दिल के 

 

दिल के कुछ दर्द ऐसे होते हैं , 

जो बताए नहीं जाते किसी को भी ,

उनकी कोई दवा भी नहीं होती ,

और ना ही दुआ उन पर असर करती ,

तो कैसे उसे ठीक करें हम दोस्तों  ? कोई इलाज तो बताओ  || 

 

उस दर्द के लिए कोई , एक्स - रे भी नहीं किया जा सकता ,

जिससे कोई डॉक्टर , कर सके उसका इलाज ,

और हमें मिल सके ,आराम जीवन में  || 

 

दिल के जुबां नहीं होती , कि  वह  अपना दर्द बता सके ,

जुबां के दिल नहीं होता , कि दिल का दर्द बता सके ,

दिल के दर्द भी ,हर किसी  को बताए  नहीं जाते ,

क्योंकि हर कोई दिल के , बहुत करीब नहीं होता  ||  

 

No comments:

Post a Comment