शब्द सुनहरे
सुनहरे शब्दों ने कहा हम से , पिरो लो हमको एक लड़ी में ,
ताकि हम भी जुड़ सकें , किसी के दिल की कड़ी में ,
जीवन सभी का जुड़ा रहे , किस्मत से बंधी लड़ी में ,
उन्हीं शब्दों की लड़ी को , पिरो लो दिल की घड़ी में ||
शब्दों से बनी कहानी , हमारी जिंदगी से जुड़ी ,
जिंदगी जो चलती जा रही ,हर पल और हर घड़ी ,
कोई भी शब्द ऐसा नहीं , जो अपना रंग छोड़ दे ,
हर शब्द पर जो रंग चढ़ा , वो डूबा था प्यार में ||
शब्दों के इस जहां में , सबसे है कीमती ,
जिंदगी की वो घड़ी , जो थी प्यार में डूबी ||
No comments:
Post a Comment